दिमाग में पानी भर जाने का इलाज | Hydrocephalus Treatment in Hindi

दिमाग की थैलियों में पानी भर जाने के कारण मस्तिष्क में सूजन पैदा होने लगती है। इसका इलाज संभव है। समय से इलाज शुरू न होने पर यह स्तिथि और गंभीर हो जाती है। मस्तिष्क कार्य करना बंद कर देता है और जान को खतरा भी हो सकता है।

दिमाग के अंदर किसी तरह की रुकावट से यह बीमारी जन्मजात हो सकती है जैसे दिमाग की टीबी होने से, समय से पूर्व पैदा हुए बच्‍चों के मस्तिष्क में खून बहने से, ब्रेन ट्यूमर होने से और ब्रेन हैमरेज होने पर भी यह बीमारी हो सकती है।

Post image

इसमें मस्तिष्क में अधिक द्रव जमा होने से दबाव बढ़ जाता है, जिससे मस्तिष्क खराब हो सकता है। दिमाग में पानी भर जाने का इलाज कई अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। ज्यादातर मामलों में इसका इलाज सर्जरी ऑपरेशन करके ही किया जाता है।

हाइड्रोसिफेलस का इलाज | Treatment of Hydrocephalus

दिमाग में पानी भरने का इलाज करना बहुतही आवश्यक है यदि इसका इलाज न किआ जाए तो समस्या बढ़ सकती है। मस्तिष्क को क्षति पहुंचे इस से पहले इलाज होना जरुरी है| आगे होने वाली मस्तिष्क में खराबी को रोकने के लिए इलाज किया जाता है।

  1. दवाएं: यदि यह स्थिति किसी इन्फेक्शन से जुडी है तो इस स्थिति को दवाओं की मदद से ठीक किया जा सकता है। यदि इन्फेक्शन का इलाज करने के बाद भी आपको राहत नहीं मिलती है तो डॉक्टर आपको ऑपरेशन करनवाने की सलाह दे सकते है।

अधिक जानकारी प्राप्त करें "हाइड्रोसेफलस क्या है?" से संबंधित:

और संपर्क करें 9111234529

Post a Comment

0 Comments